पुलिस के तीन जवान भी जख्मी
फिल्मी स्टाइल में बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के दूसरे आरोपी सरबजीत सिंह को पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने धर दबोचा। आरोपी के दोनों पैरों में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान तीन पुलिसकर्मी भी जख्मी हो गए।
सड़क दुर्घटना के बाद हुआ एक्शन, अचानक गूंजने लगी गोलियों की आवाज़
पुलिस ने सरबजीत सिंह को पंजाब से गिरफ्तार किया था और उसे काशीपुर ले जाया जा रहा था। लेकिन रास्ते में पुलिस वाहन एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया और मौके का फायदा उठाकर सरबजीत ने भागने की कोशिश की। जैसे ही पुलिस ने उसे आत्मसमर्पण करने को कहा, उसने फायरिंग शुरू कर दी। कुछ ही पलों में पूरा इलाका गोलियों की गूंज से दहल उठा। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें सरबजीत के दोनों पैरों में गोलियां लगीं। इसके बाद उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
पहले ही हो चुका है एक आरोपी का एनकाउंटर
गौरतलब है कि बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी अमरजीत सिंह उर्फ बिट्टू को पुलिस पहले ही रुड़की में एनकाउंटर में ढेर कर चुकी है। अब दूसरे आरोपी सरबजीत को भी फिल्मी अंदाज में दबोच लिया गया।
पूरे ऑपरेशन में पुलिस की जबरदस्त प्लानिंग
इस पूरे ऑपरेशन को SOG और पुलिस टीम ने बेहद मुस्तैदी और रणनीति के साथ अंजाम दिया। मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा पहुंचे और उन्होंने कहा कि सरबजीत से गहन पूछताछ की जाएगी ताकि हत्याकांड में शामिल अन्य साजिशकर्ताओं का भी पर्दाफाश हो सके।