उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। इस बार राज्य सरकार ने तीर्थयात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए कई अहम कदम उठाए हैं।
स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देशों पर यात्रियों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत किया गया है।
राज्य सरकार ने तीर्थयात्रियों को सुरक्षित यात्रा हेतु 12 भाषाओं में स्वास्थ्य परामर्श और एसओपी जारी की है। साथ ही, अन्य राज्यों के स्वास्थ्य सचिवों को पत्र भेजकर यात्रियों को यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य जांच, सतर्कता और चिकित्सकीय तैयारियों के लिए जागरूक करने का अनुरोध किया गया है।
चारधाम यात्रा मार्गों पर स्क्रीनिंग प्वाइंट, हेल्थ एटीएम, मेडिकल रिलीफ पोस्ट और टेलीमेडिसिन सेवाओं की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। यात्रियों को यात्रा से पूर्व स्वास्थ्य जांच, आवश्यक दवाइयां और पर्याप्त गर्म कपड़े साथ रखने की सलाह दी गई है।
इसके अतिरिक्त, अन्य राज्यों के डॉक्टरों को स्वैच्छिक रूप से चारधाम यात्रा मार्ग पर चिकित्सा सेवा देने के लिए आमंत्रित किया गया है। राज्य सरकार की यह पहल चारधाम यात्रा 2025 को अधिक सुरक्षित, सुगम और सफल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।