बड़ी खबरः उत्तराखंड को मिले आठ नए ARTO

सीएम धामी ने सौंपे नियुक्ति पत्र

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में परिवहन विभाग के अंतर्गत 08 अभ्यर्थियों को सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) पद के नियुक्ति पत्र सौंपे। इस मौके पर उन्होंने सभी नव नियुक्त अधिकारियों को बधाई दी और कहा कि यह उनके सपनों की उड़ान की नई शुरुआत है।

CM धामी ने नवनियुक्त अधिकारियों से नवाचार और बेहतरीन कार्यशैली अपनाने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की विषम भौगोलिक परिस्थितियों में परिवहन व्यवस्था को मजबूत बनाना एक बड़ी चुनौती है, लेकिन इन अभ्यर्थियों की नियुक्ति से इस दिशा में नया जोश और ऊर्जा आएगी।

मुख्यमंत्री ने वाहनों की फिटनेस, मोटर वाहन अधिनियम के पालन और सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देने की बात कही। उन्होंने इस ओर भी इशारा किया कि उत्तराखंड में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जिससे सड़क सुरक्षा और परिवहन विभाग की जिम्मेदारियां दोगुनी हो गई हैं।

इस अवसर पर परिवहन सचिव बृजेश कुमार संत, अपर सचिव एवं परिवहन निगम की प्रबंध निदेशक रीना जोशी सहित विभाग के कई अधिकारी उपस्थित रहे।