Murder: खेतों में मिला शव, तीन घंटे के अंदर पकड़ा आरोपी

जसपुर ग्रामीण क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गेहूं के खेत में खून से लथपथ शव मिलने की सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम तथा उच्च अधिकारियों को जानकारी दी।

शव की पहचान अरमान अली पुत्र सफीक अहमद निवासी नई बस्ती, जसपुर खुर्द, ऊधमसिंहनगर के रूप में हुई। उसकी छाती और पीठ पर गहरे घाव थे, जिससे उसकी बेरहमी से हत्या की पुष्टि हुई।

तीन घंटे में पकड़ा गया आरोपी

घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा और एसपी सिटी काशीपुर अभय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र तीन घंटे में हत्या के आरोपी समीर पुत्र मोहम्मद नासिर, निवासी नई बस्ती, जसपुर को गिरफ्तार कर लिया।

जांच में पता चला कि अरमान और समीर के बीच कुछ दिन पहले स्मैक की पुड़िया को लेकर विवाद हुआ था। अरमान ने कुछ लोगों के साथ मिलकर समीर की पिटाई कर दी थी, जिससे नाराज होकर समीर ने ईद के दिन बदला लेने की ठान ली। ईद की नमाज के बाद समीर ने अरमान को सुनसान जगह ले जाकर स्मैक लेने के बहाने बुलाया और उसकी निर्मम हत्या कर दी।