विकासनगर। श्री गुरु राम राय इंटर कालेज सहसपुर में बेटी बचाओ,बेटी पढाओ अभियान ,समाजसेवी सम्मान, पूर्व छात्र समारोह, कार्यक्रम का आयोजन होना हुआ है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी उपस्थित रहें , एवं अति विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ आचार्य आशीष सेमवाल उपस्थित रहे! इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में विद्यालय के 70 वर्ष पूर्ण होने पर विद्यालय परिवार को बधाई और शुभकामनाएं प्रदान की! मुख्यमंत्री ने विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रविन्द्र सैनी द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान की बहुत प्रशंसा की और उनके इस नेक कार्य की सराहना की !

मुख्यमंत्री ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान मे सहयोग करने वाले और विद्यालय को समय समय पर सहायता प्रदान करने वाले समाजसेवियों को भी बधाई दी ! उन्होने कहा कि शिक्षा और संस्कार समाज की दिशा और दशा दोनों तय करते हैं और ये दोनो ही विद्यालय में प्राप्त किए जाते हैं। उन्होने छात्र छात्राओं को भी समय का सदुपयोग करने और अपने जीवन में कडी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया ! कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ डी. एस. मान ने की और उन्होने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया!

डी एस मान ने भी अपने उद्बोधन मे आगे भी विद्यालय की सहायता जारी रखने का भरोसा दिया! यह कार्यक्रम विद्यालय के 70 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत विद्यालय की निर्धन बालिकाओं को स्कूल बैग के साथ साथ पाठ्य सामाग्री वितरित की गई! इस अवसर पर विद्यालय की सहायता करने वाले समाजसेवियों को भी सम्मानित किया गया और भूतपूर्व छात्रो को भी सम्मानित किया गया!

मंच पर उपस्थित अन्य अतिथियों में सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर, नगरपालिका अध्यक्ष देहरादून श्रीमती नीरू देवी,तथा विद्यालय के सह प्रबंधक चन्द्र मोहन सिंह पयाल उपस्थित रहे! कार्यक्रम का मंच संचालन विद्यालय के प्रवक्ता जयन्त कुमार सिंह द्वारा किया गया।