15 मिनट में बुक हुए 38,850 टिकट

चारधाम यात्रा के लिए हेली सेवा की बुकिंग शुरू हो चुकी है। उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। केदारनाथ धाम को लेकर लोगों की श्रद्धा का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि हेली सेवा की बुकिंग मंगलवार सुबह 12 बजे खुलने के मात्र 15 मिनट के भीतर ही पूरे माह के स्लॉट फुल हो गए।

इस दौरान आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर मई महीने के 38,850 टिकट बुक हुए। बता दें कि उत्तराखंड में चारधाम यात्रा का आरंभ 30 अप्रैल से हो जाएगा। 30 अप्रैल को पहले यमुनोत्री और फिर गंगोत्री धाम के कपाट खुलेंगे। उसके बाद दो मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुलेंगे। चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुल जाएंगे। धाम के लिए उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) और आईआरसीटीसी वेबसाइट www.heliyatra.irctc. co.in के जरिए हेली सेवा की बुकिंग हो रही है।

.इसके तहत मई महीने के लिए आठ अप्रैल को बुकिंग स्लॉट खुलने के 15 मिनट के भीतर ही सभी टिकटें बिक गईं। टिकट बुक कराने को लेकर मची मारामारी के चलते साइट पर लोड बढ़ गया। इससे साइट खुलने में परेशानी भी हुई।