क्या एक्टिंग में कदम रखेंगी नीसा देवगन?

बॉलीवुड की जानी-मानी जोड़ी अजय देवगन और काजोल लंबे समय से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाए हुए हैं। दोनों की शानदार एक्टिंग और परफॉर्मेंस को लेकर फैंस आज भी बेहद उत्साहित रहते हैं। अब उनकी बेटी नीसा देवगन को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं — क्या वह भी माता-पिता के नक्शे-कदम पर चलते हुए फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखेंगी?

नीसा का डेब्यू नहीं होगा – काजोल का खुलासा

हाल ही में एक इवेंट के दौरान काजोल ने इस सवाल पर खुलकर जवाब दिया कि नीसा फिल्मों में एंट्री लेंगी या नहीं। काजोल ने कहा,

“मुझे नहीं लगता कि नीसा बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है। वह जल्द ही 22 साल की होने वाली है और मुझे लगता है उसने तय कर लिया है कि अभी उसका एक्टिंग में आने का कोई इरादा नहीं है।”

यह बयान उन सभी कयासों पर विराम लगा देता है जो नीसा के डेब्यू को लेकर लगातार चल रहे थे।

युवाओं को काजोल की खास सलाह

इसी मौके पर काजोल ने नई पीढ़ी और करियर की दिशा तलाश रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश भी दिया। उन्होंने कहा:

“हर किसी से सलाह मत लीजिए। लोग आपको बताने लगेंगे कि नाक बदलो, बालों का रंग बदलो, हाथ बदलो। लेकिन असल सफलता तब मिलती है जब आप अपनी एक अलग पहचान बना पाते हैं – चाहे वो एक्टिंग हो या सोशल मीडिया।”

काजोल का मानना है कि किसी भी फील्ड में टिके रहने के लिए खुद में आत्मविश्वास होना सबसे जरूरी है।

काजोल के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल जल्द ही ‘मां’ नामक एक माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन विशाल फुरिया कर रहे हैं। इस फिल्म में वह एक मां के किरदार में होंगी जो अपनी बेटी की रक्षा के लिए हर हद पार करती है। उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।