#Water:  पेयजल समस्या है तो डायल करें 1800-180-4100

ग्रीष्मकाल (#Summer Season) में किसी भी नागरिक को #Water से जुड़ी परेशानी न हो, इसके लिए मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) के निर्देशानुसार राज्यभर में व्यापक तैयारी की गई है। सचिव श्री शैलेश बगोली (Shailesh Bagoli) ने बताया कि #पेयजल एवं #स्वच्छता विभाग (Peyjal evam Swachhta Vibhag) ने पूरे प्रदेश में नियंत्रण कक्ष (Control Room) स्थापित किए हैं ताकि शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके।

राज्य स्तरीय शिकायत निवारण के लिए पहले से सक्रिय टोल-फ्री नंबर 1800-180-4100 और 1916 के माध्यम से उपभोक्ता अपनी समस्याएं दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही, ग्रीष्मकाल में जल आपूर्ति पर निगरानी रखने और स्थानीय स्तर पर तुरंत समाधान सुनिश्चित करने के लिए #13_जनपदों (#13_Districts) में जिला स्तरीय कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं।

इन नियंत्रण कक्षों में अधिशासी अभियंता (Adhishasi Abhiyanta) स्तर से मिलने वाली शिकायतों की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। सचिव (Shailesh Bagoli) स्वयं इन शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण की समीक्षा कर रहे हैं।

#जनपदवार कंट्रोल रूम प्रभारी:

#देहरादून (#Dehradun): सतेंद्र कुमार गुप्ता (Satendra Kumar Gupta) – 0135-2676260

#टिहरी (#Tehri): प्रशांत भारद्वाज (Prashant Bhardwaj) – 01376-232154

#उत्तरकाशी (#Uttarkashi): एल.सी. रमोला (L.C. Ramola) – 01374-222206

#हरिद्वार (#Haridwar): विपिन कुमार (Vipin Kumar) – 01334-226360 / 262099

#पौड़ी (#Pauri): शिव कुमार राय (Shiv Kumar Rai) – 01368-222015

#चमोली (#Chamoli): सुशील सैनी (Sushil Saini) – 01372-252341

#रुद्रप्रयाग (#Rudraprayag): अयनीश एम. पिल्लई (Aynish M. Pillai) – 01364-233226

#नैनीताल (#Nainital): रविशंकर लोशाली (Ravishankar Loshali) – 05946-220776

#उधमसिंह_नगर (#Udham Singh Nagar): तरुण शर्मा (Tarun Sharma) – 05944-243711

#अल्मोड़ा (#Almora): नीरज तिवारी (Neeraj Tiwari) – 05962-234049

#बागेश्वर (#Bageshwar): चंदन सिंह देवरी (Chandan Singh Dewari) – 05963-222038

#पिथौरागढ़ (#Pithoragarh): सुरेश चंद जोशी (Suresh Chand Joshi) – 05964-225237

#चंपावत (#Champawat): बिलाल यूनुस (Bilal Yunus) – 05965-230485