मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (#ChiefMinister) ने देहरादून (#Dehradun) में अग्निशमन सेवा सप्ताह (#FireServiceWeek) के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए फायर सर्विस (#FireService) से जुड़े कर्मियों को सम्मानित किया एवं 20 नए फायर टेंडर (#FireTender) वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भीमताल (#Bhimtal), द्वाराहाट (#Dwarahat), गौचर (#Gauchar), पुरोला (#Purola) और सहस्त्रधारा (#Sahastradhara) में जल्द ही नए फायर स्टेशन (#FireStation) स्थापित किए जाएंगे। साथ ही प्रदेश में विश्वस्तरीय फायर ट्रेनिंग सेंटर (#FireTrainingCenter) भी खोला जाएगा।

प्रयागराज महाकुंभ (#PrayagrajMahakumbh) में कर्तव्य निभाने वाले फायर कर्मियों (#FirePersonnel) को ₹10,000 की प्रोत्साहन राशि (#Incentive) दी जाएगी।

अब तक, उत्तराखंड के अग्निशमन जवानों ने 53,000 करोड़ से अधिक की संपत्ति (#Property) और हजारों जीवन (#Lives) को सुरक्षित किया है। मातृशक्ति (#WomenFirefighters) की भागीदारी भी इस सेवा को गौरव प्रदान कर रही है।
केंद्र सरकार (#CentralGovernment) द्वारा उत्तराखंड को ₹71 करोड़ (#71CroreFunds) की सहायता प्रदान की गई है, जिससे फायर इंफ्रास्ट्रक्चर (#FireInfrastructure) और उपकरणों (#Equipment) के आधुनिकीकरण का कार्य किया जा रहा है।
गैरसैंण (#Gairsain), बहादराबाद (#Bahadrabad) समेत कई दूरस्थ क्षेत्रों में नए फायर स्टेशन और आवास निर्माण की प्रक्रिया भी तेज़ी से चल रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा (#CharDhamYatra) और वनाग्नि नियंत्रण (#ForestFireControl) में फायर सर्विस की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उत्तराखंड सरकार सेवा, सुरक्षा और समर्पण की भावना से फायर डिपार्टमेंट को हरसंभव सशक्त बना रही है।