यूसीसी/वक़्फ़ बोर्ड/ मस्जिद- मदरसे की नौटंकी बंद कर ऊर्जा विभाग पर दें ध्यान
लाइन लॉस ने की सारी हदें पार
विद्युत चोरी के चलते जनता का निकल रहा तेल
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि इससे बड़ा दुर्भाग्य क्या होगा कि जिस प्रदेश में ऊर्जा मंत्री का दायित्व स्वयं मुख्यमंत्री संभाल रहे हों और बिजली चोरों पर अथवा बिजली चोरी रोकने में मुख्यमंत्री बिल्कुल नाकाम साबित हो रहे हों, ऐसे में करोड़ों रुपए खर्च करके 3 साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर जश्न मनाना, जनता के लिए मातम जैसा है | आलम यह है कि लाइन लॉस ने सारी हदें पार कर दी हैं यानी कई वितरण खंडों पर लगभग 40 से 70 फ़ीसदी तक बिजली चोरी (लाइन लॉस) हो रही है, लेकिन सरकार को यू सी सी/वक़्फ़ बोर्ड /मदरसा- मस्जिद/ गाय गोबर के अलावा कुछ सूझ ही नहीं रहा है, जिसके चलते प्रदेश की जनता महंगे दामों पर बिजली खरीदने को मजबूर है | आखिर सरकार और उसके अधिकारी कब तक अपने निजी स्वार्थ के चलते जनता को लूटवाते रहेंगे ! नवंबर 2024 तक ये आंकड़े 42 से 50 फ़ीसदी तक थे | मोर्चा विगत कई वर्षों से लाइन लॉस को लेकर सरकार पर हमलावर है, लेकिन सरकार बिजली चोरों पर अपने निहित स्वार्थ के चलते कोई ठोस कदम नहीं उठाती, जिसका परिणाम लगभग 1500- 2000 करोड रुपए लाइन लॉस में जाया हो रहा है | दो-चार दिन पहले ही विद्युत नियामक आयोग ने सरकार को शॉर्ट -टर्म बिजली खरीद के बजाय लॉन्ग टर्म परचेज की हिदायत दी है, जिससे सरकार और उसके अधिकारियों के मंसूबों पर पानी फिर सकता है,जोकि आयोग का सराहनीय कदम है | अगर बिजली चोरी रोकने में सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो मोर्चा ऊर्जा मंत्री से इस्तीफे की मांग भी कर सकता है | पत्रकार वार्ता में- हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, महेंद्र भंडारी व अतुल हांडा मौजूद थे |