पहलगाम आतंकी हमले के शहीदों को अमित शाह ने दी श्रद्धांजलि

बोले – आतंकियों को नहीं छोड़ा जाएगा


पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले (#PahalgamTerrorAttack) के एक दिन बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (#AmitShah) बुधवार को श्रीनगर पहुंचे और शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पुलिस नियंत्रण कक्ष (#PoliceControlRoom) परिसर में आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में पुष्पांजलि अर्पित कर गहरा शोक व्यक्त किया।

श्रद्धांजलि देने के बाद गृह मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि इस हमले के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया मंच X पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा:


“पहलगाम, जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से व्यथित हूं। मेरी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। इस नृशंस कृत्य में शामिल लोगों को नहीं छोड़ा जाएगा। हम इन पर सबसे कठोर कार्रवाई करेंगे।”

अमित शाह ने इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (#NarendraModi) को भी दी है। साथ ही, उन्होंने मंगलवार शाम श्रीनगर पहुंचकर एक उच्च स्तरीय सुरक्षा बैठक (#SecurityReviewMeeting) की अध्यक्षता भी की। बैठक में सभी प्रमुख सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद रहे।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम के ज़रिए गृह मंत्री ने न केवल शहीदों के प्रति राष्ट्र की संवेदनाएं प्रकट कीं, बल्कि यह संदेश भी दिया कि देश आतंक के खिलाफ एकजुट है और ऐसे हमलों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

पहलगाम में हुए इस हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है, और सरकार ने दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए व्यापक सुरक्षा अभियान (#SecurityOperation) शुरू कर दिया है। घाटी में इस हमले के विरोध में आज पूर्ण बंद (#KashmirShutdown) भी देखने को मिला, जिसमें राजनीतिक दलों और व्यापारिक संगठनों ने भी हिस्सा लिया।