सरकार अपनी छवि चमकाने के लिए पानी की तरह बहा रही पैसा
सूचना विभाग कदमताल करने को मजबूर
सेटिंगगेटिंग/ कमीशन खोरी के आधार पर हो रही विज्ञापनों की बंदरबांट
मंत्री /विधायकों के समाचार पत्रों- न्यूज़ चैनल्स की भी हो रही बल्ले- बल्ले |
इस महाघोटाले को न्यायालय ले जाएगा मोर्चा
विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार अपनी छवि चमकाने/ तुष्टिकरण के लिए एवं सरकार का भ्रष्टाचार व असफलता जग जाहिर न हो, इस साजिश के तहत नियमों को ताक पर रखकर करोड़ों रुपए झूठे विज्ञापनों पर पानी की तरह बहा रही है,जिसके चलते उन समाचार पत्रों / न्यूज़ पोर्टल्स/ टीवी चैनल्स को को विशेष प्राथमिकता दी जाती है, जो भ्रष्ट सरकार का गुणगान करते हैं तथा उनके इशारे पर न्यूज़ छापते हैं,वहीं इसके विपरीत ईमानदारी/ निर्भीकता से काम करने वाले समाचार पत्रों/ न्यूज़ चैनल्स/ पोर्टल्स आदि के साथ भेदभाव किया जाता है, जैसा कि सूत्र बताते हैं | इस कमाई के खेल में बड़ी तादाद में कमीशन खोरी का भी खेल चल रहा है, जो जितनी ज्यादा कमीशन देगा, उसको उतना ज्यादा विज्ञापन दिया जाएगा |इस खेल के चलते सरकार और उसके अधिकारी तिहरी कमाई कर रहे हैं, एक तो कमीशन खोरी से मोटी रकम हासिल हो जाती है, दूसरा झूठी वाह-वाही भी हो जाती है और तीसरा समाचार पत्र वाले भी खुश हो जाते हैं | नेगी ने कहा कि आखिर शासन/ महानिदेशालय में बैठे अधिकारी क्यों अपनी नौकरी दांव पर लगा रहे हैं ! देखने- सुनने में आया है कि बहुत से अखबार, न्यूज पोर्टल्स और मैगजीन, जिनके पास आरएनआई तक नहीं है, सेटिंग- गेटिंग के आधार पर करोड़ों रुपए के विज्ञापन ले रहे हैं।
कुछ न्यूज़ चैनल्स, जिनको पर्दे के पीछे से मंत्री और विधायक चला रहे हैं, उनको सरकार विशेष रूप से विज्ञापन जारी कर रही है | सरकार के दबाव में अधिकारी नियमों की धज्जियां उड़ाने का काम कर रहे हैं | जनहित से संबंधित न्यूज़ जनता तक पहुंच ही नहीं रही हैं, सिर्फ सरकार की झूठी उपलब्धियां का बखान किया जाता है |
सबसे ज्यादा धांधली न्यूज़ चैनल्स कर रहे हैं, जो झूठे शपथ पत्र दाखिल करते हैं और चैनल सूचीबद्ध होने के उपरांत झूठे शपथ पत्र दाखिल करने वाले को संस्था में बाहर निकाल देते हैं, लेकिन सूचना विभाग से उन्हीं शपथ पत्र के आधार पर विज्ञापन लेते हैं ताकि पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई से बचे सकें।
ऐसा ही बहुत सारे न्यूज़ पोर्टल के बारे में सूचना मिल रही है | जनता के खून पसीने की कमाई ऐसे लुटाई जा रही है, जैसे इनके पूर्वज छोड़ कर गए हों | मोर्चा इस महाघोटाले को लेकर बहुत जल्द मा. उच्च न्यायालय की शरण लेगा, जिससे सरकार और उसके अधिकारी बेनकाब हो सकेंगे| पत्रकार वार्ता में- विजय राम शर्मा व दिलबाग सिंह मौजूद थे |