सीएम धामी ने ऋषिकेश में परखी चारधाम यात्रा की तैयारियां

30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह से तैयार है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को ऋषिकेश स्थित ट्रांजिट कैंप का औचक निरीक्षण कर यात्रा व्यवस्थाओं का स्थलीय जायजा लिया।

इस बार की चारधाम यात्रा के लिए राज्य सरकार ने पंजीकरण व्यवस्था को सरल और सुविधाजनक बनाने के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। अब श्रद्धालु 24 घंटे ऑफलाइन पंजीकरण कर सकेंगे और पंजीकरण काउंटरों की संख्या 18 से बढ़ाकर 30 कर दी गई है। ऋषिकेश ट्रांजिट कैंप में 24 और आईएसबीटी में 6 नए काउंटर जोड़े गए हैं। इसके अलावा, यात्रा के शुरुआती महीनों में वीआईपी दर्शन को स्थगित कर दिया गया है, ताकि सभी श्रद्धालुओं को समान अवसर मिल सके।

चारधाम यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को सशक्त किया गया है। यात्रा मार्ग पर 50 थाने, 79 पुलिस चौकियां, 38 अस्थायी चौकियां और 5850 पुलिस बल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही पूरे यात्रा मार्ग को 15 सुपर ज़ोन, 41 ज़ोन और 137 सेक्टरों में बांटा गया है। सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए ड्रोन निगरानी, पुलिस सहायता डेस्क और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष उपकरणों की व्यवस्था की गई है।

यातायात प्रबंधन के लिए तीन विशेष प्लान तैयार किए गए हैं और 54 बॉटलनेक्स, 198 दुर्घटना संभावित स्थल, 49 ब्लैक स्पॉट और 66 लैंड स्लाइडिंग ज़ोन को चिन्हित किया गया है। इसके अतिरिक्त, इस वर्ष 130 चिन्हित पार्किंग स्थलों पर 43,416 छोटे और 7,855 बड़े वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

मुख्यमंत्री धामी के निर्देशन में, इस बार की यात्रा के लिए बीते बुधवार को आपदा प्रबंधन के लिए मॉक ड्रिल्स आयोजित कर तैयारियों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री धामी ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार चारधाम यात्रा को सुरक्षित, सुव्यवस्थित और श्रद्धालुओं के लिए सहज बनाने के लिए हर आवश्यक कदम उठा रही है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि चारधाम यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और जनआस्था का प्रतीक है। श्रद्धालुओं को एक दिव्य और यादगार अनुभव देने के लिए उत्तराखंड सरकार पूरी तरह प्रतिबद्ध है। अगर आवश्यकता पड़ी, तो यात्रा व्यवस्थाओं में और सुधार किए जाएंगे और सीएम धामी स्वयं समय-समय पर यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे।

इस वर्ष की चारधाम यात्रा को सफल और सुरक्षित बनाने का संकल्प लेकर मुख्यमंत्री धामी हर समय श्रद्धालुओं के साथ खड़े हैं।