मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आइकॉनिक सिटी ऋषिकेश राफ्टिंग बेस स्टेशन और बहुमंजिला कार पार्किंग व कार्यालय भवन का शिलान्यास किया।

यह परियोजना #शिवपुरी से #मुनी_की_रेती तक प्रथम चरण में 100 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी और इसे दो वर्षों में पूर्ण करने का लक्ष्य है। बहुमंजिला पार्किंग व कार्यालय भवन का निर्माण 136 करोड़ रुपये की लागत से #नगर_निगम_ऋषिकेश की भूमि पर किया जाएगा, जिसमें 1038 वाहनों की पार्किंग सुविधा और विभिन्न विभागों के कार्यालय होंगे। इससे आम जन को एक ही स्थान पर सुविधाएं मिलेंगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राफ्टिंग बेस स्टेशन बनने से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और #ऋषिकेश को राफ्टिंग का वैश्विक केंद्र बनाने में मदद मिलेगी। सीसीटीवी, SOS अलार्म और आपातकालीन स्टेशनों के माध्यम से सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत की जाएगी।

चारधाम यात्रा के दौरान ट्रैफिक और पार्किंग की समस्या के समाधान में यह पार्किंग व्यवस्था सहायक सिद्ध होगी। इसके अलावा, 151 लाख रुपये के विभिन्न कार्यों का लोकार्पण, पर्यावरण मित्रों को किट वितरण और हाइड्रोजेल वाटरलेस टॉयलेट का उद्घाटन भी किया गया।

मुख्यमंत्री ने बताया कि #ऋषिकेश में 1600 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बुनियादी ढांचे को सशक्त किया जा रहा है, जिसमें योगनगरी रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण, नीलकंठ रोपवे निर्माण और सीवर व जल आपूर्ति परियोजनाएं शामिल हैं। आने वाले समय में ऋषिकेश पर्यटन, रोजगार और सांस्कृतिक गतिविधियों का एक प्रमुख केंद्र बनेगा।