सर्राफा व्यापारी से लूट का खुलासा, बिजनौर के तीन युवक गिरफ्तार

सेलाकुई बाजार में सर्राफा व्यापारी के यहां हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने बिजनौर यूपी के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
बीती 18 फरवरी की रात्रि 20:34 बजे बदमाशों ने तमंचे के बल पर सेलाकुई बाजार में सर्राफा व्यापारी मुस्तकीम के यहां लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बदमाश सर्राफा व्यापारी के साथ मारपीट कर ज्वेलरी एवं नकदी लूट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज बदमाशों की तलाश के लिए पांच टीमें गठित की। सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से एक मोटर साईकल सुपर स्पलेण्डर UP-2219 में तीन संदिग्ध व्यक्ति घटना स्थल के आस पास रैकी करते हुए दिखाई दिए। उक्त संदिग्धो में से दो बदमाशों का घटना करने के बाद घटनास्थल से फरार होते हुए सीसीटीवी कैमरो मे दिखाई दिए थे। जांच में पता चला कि 17-02-22 को तीन व्यक्ति बिजनौर से आये थे और उनके द्वारा बहादरपुर रोड पर एक मकान मे किराये का कमरा लिया था और उनके द्वारा दिनांक 18-02-22 की रात्रि मे सेलाकुई बाजार मे एक ज्वैलरी की दुकान मे लूट की घटना को अंजाम दिया था। वह उनके द्वारा जो लूटी गयी ज्वैलरी धूलकोट जंगल मे छुपाई है उसको लेने के लिए वह धूलकोट जंगल आने वाले हैं। जिस पर पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बीती 24 फरवरी की शाम कोतीनों अभियुक्तों मिथुन उर्फ बादल पुत्र ब्रह्मपाल निवासी ग्राम काजीवाला मोहल्ला रमेश की दुकान के पास थाना मंडावर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 20 वर्ष , जौनी कुमार पुत्र राजपाल निवासी ग्राम नाईपुरा मोहल्ला बीरौपुर फैक्ट्री के पास गंधौर थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष एवं रंजीत उर्फ प्रधान पुत्र धर्मपाल निवासी ग्राम बीरौपुर मोहल्ला चौराहा बगिया थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष को घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकल नम्बर UP20BM-2219 सुपर स्प्लेंडर के घटना मे लूटे गये जेवरात, नगदी, तथा घटना मे प्रयुक्त तमंचा 312 बोर मय दो जिन्दा कारतूस  के साथ मुखबिर की सूचना पर धूलकोट तिराहा सेलाकुई से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों से पूछताछ में प्रकाश में आया कि एक बदमाश मिथुन उर्फ बादल पूर्व में सिडकुल सेलाकुई में आईजीएल कंपनी में नौकरी कर चुका है, जो विगत 2 माह पूर्व अपने गांव बिजनौर चला गया था, अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल जो घटना का सूत्रधार है, इसको सेलाकुई क्षेत्र की पूर्ण जानकारी थी। अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल द्वारा अपने दो अन्य साथियों जौनी कुमार और रंजीत उर्फ प्रधान के साथ मिलकर बिजनौर में एकत्रित होकर एक सुनियोजित ढंग से सेलाकुई क्षेत्र में लूट करने की योजना बनाई। जिसमें अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल द्वारा घटना करने के लिए तमंचा व कारतूस की व्यवस्था की गई और यह तीनों अभियुक्त दिनांक 17-02-2022 को बिजनौर से अभियुक्त रंजीत उर्फ प्रधान की मोटरसाइकिल नंबर UP20BM-2219 से सेलाकुई क्षेत्र में आए और इनके द्वारा एक मकान में कमरा किराए पर लिया तथा रात्रि में सेलाकुई बाजार में कई दुकानों की रेकी की गई। दिनांक 18-02-2022 को अभियुक्तों द्वारा लगातार सेलाकुई बाजार में सर्राफा ज्वेलर्स की दुकानों पेट्रोल पंप की रेकी की गई। इनके द्वारा उस स्थान को टारगेट किया जाना था, जहां पर की सीसीटीवी कैमरा न लगा हो इसलिए अभियुक्तों द्वारा सभी सर्राफा दुकानों की बारीकी से रेकी की गई, तो पीड़ित मुस्तकीम की दुकान वेलकम ज्वेलर्स मेन रोड सेलाकुई दिखाई दी, जिसमें कि सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे। अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल एवं जॉनी द्वारा अपने सह अभियुक्त रंजीत को घटना करने से पहले उसकी मोटरसाइकिल को अपने पास लेकर रंजीत को सेलाकुई से रोडवेज की बस में बैठाकर देहरादून आईएसबीटी भेजा गया और रात्रि के समय बाजार से भीड़-भाड़ छठ जाने के बाद वेलकम ज्वेलर्स की दुकान में जाकर तमंचे के बल पर सर्राफा व्यापारी को लूट कर ज्वेलरी व नगदी लेकर घटनास्थल से फरार हो गए। अभियुक्त मिथुन उर्फ बादल 12वीं पड़ा है तथा फैक्ट्री में काम करता है। अभियुक्त जॉनी 12 वीं कक्षा तक पढा है तथा बिजनौर में किराना की दुकान मे काम करता है। अभियुक्त रंजीत 9 वीं कक्षा तक पढा है तथा खेती बाड़ी का काम करता है।—————