रोटरी दून विकास विकासनगर एवं इनर व्हील क्लब विकासनगर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन

50 लोगों ने किया रक्तदान

विकासनगर। शनिवार को रोटरी दून विकास विकासनगर एवं इनर व्हील क्लब विकासनगर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 लोगों ने रक्तदान कर समाज के लिए एक महत्वपूर्ण योगदान दिया। अध्यक्ष अमित सोनी ने कहा कि रक्तदान महादान है रक्त किसी पेड़ पर नहीं उगाया जा सकता, और ना ही किसी प्रयोगशाला में इसका निर्माण किया जा सकता है, यह केवल एक व्यक्ति से ही दूसरे व्यक्ति को दिया जा सकता है, इसलिए रक्त का दान महादान है।

हमें हर 6 महीनें में एक बार अपना रक्तदान करना चाहिए। जिससे कि जरूरतमंद लोगों को अनिश्चितकालीन समय पर जरूरत पड़ने पर उनकी जान बचाई जा सके।

इस मौके पर सचिव डॉ. हेमांग कोहली, मयंक जैन , सुरेश रावत अनिल जैन ,डॉ. दिनेश भंडारी, नितेश अरोड़ा, प्रदीप पोत्रा, सतीश , राजीव चावला, दीपक, जीवन सिंह ,अजय व इनर व्हील क्लब से अध्यक्ष ममता अग्रवाल, छवी गुप्ता, रुचि चावला ,अलका धमीजा आदि उपस्थित रहे। कैंप हरबर्टपुर क्रिश्चियन हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित किया गया।