मंगलवार को देहरादून में जिलाधिकारी कार्यालय पर दून डंपर जन कल्याण समिति से जुड़े मालिक, ड्राइवर ने बंद पड़े वैध खनन को लेकर धरना प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन और उपजिलाधिकारी को सौंपा। कहा कि इसके लिए वे लोग जिम्मेदार हैं, जो अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए हम जैसे लोगों का शोषण करते हैं। बता दें कि कुछ दिन पूर्व विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था, जिसमें वह एक अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली को रोकते हुए दिखाई दिए थे। इस पर उन्होंने पुलिस प्रशासन को लताड़ भी लगाई थी।

मामले में चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया गया था, इसके बाद शासन प्रशासन पछवादून में अवैध खनन के खिलाफ सघन अभियान चलाया। बड़ी संख्या में ट्रैक्टर ट्राली और डंपरों को सीज किया था। ज्ञापन सौंपने वालों में अनिल कुमार कुमार पांडे, अध्यक्ष, जयकरण सिंह, संजीव मलिक अमित परमार, अंकित चौहान, हाजी इसब्दीन माठो, कवीन्द्र मलिक, अमित राणा, प्रदीप चौधरी
आदि शामिल रहे।