Shrikant के Encroachment पर चला बुलडोजर

Noida प्रशासन ने Grand Omaxe Society में महिला के साथ गाली-गलौच करने के आरोपों से घिरे Shrikant Tyagi के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार को उनके अवैध कब्जे पर बुजडोजर (Bulldozer) चला दिया। Noida Authority की टीम सुबह 9.30 बजे ग्रांड ओमेक्स सोसायटी पहुंची और बुलडोजर से Encroachment के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।

मामले में नोएडा Police ने श्रीकांत त्यागी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट (Gangster act) के तहत केस दर्ज कर लिया है। मालूम हो कि श्रीकांत त्यागी पर महिला के साथ गाली-गलौज करने का आरोप है। ग्रांड ओमेक्स सोसायटी में अवैध कब्जे को लेकर दोनों के बीच बहस हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था।

बुलडोजर चला तो मना जश्न, सात गिरफ्तार

Grand Omaxe Society पर श्रीकांत त्यागी के अवैध निर्माण को गिराने के बाद सोसायटी के लोग जश्न मनाते दिखे। सोसायटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि श्रीकांत त्यागी का रवैया सही नहीं था। अब अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई से वे लोग बेहद खुश हैं। वहीं बीते रविवार को भी कुछ लोगों ने रात को बिना इजाजत सोसाइटी में घुसने की कोशिश की, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी निलंबित

ओमेक्स सोसायटी मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना फेज 2 के प्रभारी सुजीत उपाध्याय को निलंबित कर दिया गया है। नोएडा के पुलिस आयुक्त आलोक सिंह ने कहा कि जांच में सुजीत उपाध्याय द्वारा इस मामले में लापरवाही बरतना सामने आया है।