हाल ही में संपन्न हुए उपराष्ट्रपति (Vice President) पद के चुनाव (Election) में जीत दर्ज करने वाले जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) 11 August को उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। वे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) की जगह लेंगे।
इससे पहले उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू को आज राज्यसभा में विदाई दी जाएगी। राज्यसभा के सभापति के रूप में उनके कार्यकाल पर पार्टी लाइन के सभी सांसद विदाई भाषण देंगे। शाम 6.15 बजे बालयोगी सभागार (संसद पुस्तकालय) में आयोजित होने वाले विदाई समारोह में राज्यसभा सांसदों की ओर से नायडू को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया जाएगा।