उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) द्वारा आयोजित उप-निरीक्षक (Sub-Inspector) भर्ती परीक्षा के परिणामों की घोषणा में अत्यधिक देरी से अभ्यर्थियों में गहरा रोष और असंतोष है। यह भर्ती सबसे पहले वर्ष 2022 में प्रस्तावित की गई थी, जिसे लंबे समय तक टाला जा रहा था। परीक्षा सम्पन्न हुए 4 माह से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अब तक परिणाम जारी नहीं किए गए हैं, जिससे हज़ारों अभ्यर्थियों का भविष्य अनिश्चितता में फंसा हुआ है। गौरतलब है कि आयोग के सचिव द्वारा 10 मई तक परिणाम जारी करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन वह तिथि भी बीत गई है और अब तक कोई परिणाम या स्पष्टीकरण सामने नहीं आया है। इससे अभ्यर्थियों का आयोग पर से विश्वास डगमगाने लगा है।
इस देरी से न केवल अभ्यर्थियों की मानसिक शांति भंग हुई है, बल्कि उनकी अन्य परीक्षाओं की तैयारी और योजनाएं भी प्रभावित हो रही हैं। कई उम्मीदवारों की आयुसीमा से संबंधित चिंताएं भी सामने आ रही हैं।
सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि अभी मेडिकल परीक्षण और दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) की प्रक्रिया भी शेष है, जिससे पूरी भर्ती प्रक्रिया और अधिक लंबी खिंचने की आशंका है।
हम UKPSC से मांग करते हैं कि वह पारदर्शिता और समयबद्ध प्रक्रिया का पालन करते हुए उप-निरीक्षक भर्ती परीक्षा का परिणाम तत्काल घोषित करे, ताकि योग्य अभ्यर्थियों को न्याय मिल सके।
यदि आयोग शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं करता, तो अभ्यर्थी आंदोलन और न्यायिक विकल्प अपनाने को बाध्य होंगे।
— उप-निरीक्षक परीक्षा अभ्यर्थी संघ
1 गौरव जोशी
2 आकाश कुमार
3 प्रकाश पांडेय
4 निखिल नैनवाल
5 प्रकाश सिंह
6 सौरभ नेगी