स्वरांजलि संगीत विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

स्वरांजलि संगीत विद्यालय में कार्यशाला का आयोजन

सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था में कार्य कर रहा धूमसू मंच

जौनसार बाबर क्षेत्र की अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति क्षेत्र के विकास सृजन हेतु उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिक परिषद (यू कास्ट) के सौजन्य से धूमसू जौनसारी जनजाति संस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था विकासनगर देहरादून द्वारा स्वरांजलि संगीत विद्यालय बेलावाला विकासनगर देहरादून में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सुप्रसिद्ध फिल्म लेखक एवं साहित्यकार विशाल नैथानी के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यशाला में सभी वक्ताओं के उद्बोबोधन के पश्चात, संस्था अध्यक्ष, शांति वर्मा ने कार्यशाला में उपस्थित समस्त सहभागिता करते जन

समूह को संबोधित करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि धूमसू सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था विगत तीन दशकों से इस जनजाति क्षेत्र जौनसार बाबर में, क्षेत्र विकास के लिए, जन जागरण एवं अनेकों सामाजिक कार्य करती आ रही है। निसंदेह विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद अपना आप अभूतपूर्व योगदान देते आ रहा है। यह मेरा, हमारी संस्था और हमारे समूचे जनजाति क्षेत्र का परम सौभाग्य है कि ऐसे भागीरथ प्रयासों से यह पिछड़ा क्षेत्र विकास के पथ पर अग्रसर हो, ताकि हमारे इस क्षेत्र में रोजगार के भरपूर अवसर प्राप्त हो। यह जनजाति क्षेत्र, अन्य विकसित क्षेत्रों में शामिल होकर, दिन दूनी,रात चौगुनी उन्नति करें। धूमसू समिति के पदाधिकारियों सहित कार्यशाला में सुरेश वर्मा, कैलाश, नीरज, वेदांश, खुशी तोमर, निशा काला, रजत, दयाल, राजेंद्र, काजल खन्ना,नवीन तोमर, मनीष, मनोज,अंकित जोशी, विनोद, मीनू सहित, ढोलदमो विद्या के वाद्य यंत्रों पर हेमचंद, प्रेम दास एवं धिंगू दास सहित कई स्थानीय कलाकारों एवं कई लोगों ने अपनी सहभागिता की।