तिरंगा यात्रा में गूंजे गगनभेदी नारें

तिरंगा यात्रा में गूंजे गगनभेदी नारें

सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के नौगांव मांडूवाला में ऑपरेशन सिंदूर के तहत वीर जवानों के शौर्य और बलिदान की गौरवगाथा को जन-जन तक पहुँचाने हेतु एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत आयोजन में राज्य मंत्री भुवन विक्रम डबराल ने भाग लेकर जनसमूह का उत्साहवर्धन किया।

तिरंगा यात्रा के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों से पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में रंग गया। लोगों के चेहरों पर गौरव और गर्व का भाव स्पष्ट दिखाई दिया।

इस अवसर पर राज्य मंत्री भुवन विक्रम डबराल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व ने भारत को वह आत्मबल दिया है, जहाँ आतंक के विरुद्ध अब शब्द नहीं, संकल्प बोलता है। ऑपरेशन सिंदूर इसका जीवंत प्रमाण है कि एक नया भारत अब सजग भी है और सक्षम भी।”

उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की यात्राएं न सिर्फ राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूती देती हैं, बल्कि युवाओं के भीतर राष्ट्रप्रेम की भावना को भी जाग्रत करती हैं।

तिरंगा यात्रा में जिला महामंत्री अमित डबराल वरिष्ठ नेता लक्ष्मी अग्रवाल कार्यक्रम संयोजक रजनीश शर्मा संजय मैठाणी विकास रमोला मनीष नेगी सैनिक संगठन के अध्यक्ष दरबियान सिंह नेगी सिकन्दर अरविंद रावत धर्मेंद्र डबराल पुष्पा गुरुंग विनोद थापा सन्देश कुमार दीपक डा धीरज जोशी यशपाल नेगी मुकेश रतूड़ी अंकित शर्मा मोनू पंवार रामप्रसाद कोटनाला जनक बहादुर बड़ी संख्या में आमजन पूर्व सैनिक मातृशक्ति युवा साथी व छात्र-छात्राएँ,स्थानीय नागरिक आदि उपस्थित रहे।