10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर , वीर अर्जुन स्कॉलरशिप अकादमी द्वारा हनुमत धाम में किया जा रहा है समर कैंप

10 दिवसीय ग्रीष्मकालीन शिविर , वीर अर्जुन स्कॉलरशिप अकादमी द्वारा हनुमत धाम में किया जा रहा है समर कैंप

वीर अर्जुन स्कॉलरशिप अकैडमी द्वारा अपने विद्यालय तथा गैर विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए 10 दिनों का ग्रीष्मकालीन शिविर संचालित किया है।
यह शिविर दिनांक 26 मई से आरम्भ होकर दिनांक 4 जून तक रहेगा बच्चे छुट्टियों का भरपूर आनन्द ले सकें, साथ ही साथ उनमें सृजनात्मकता का विकास हो, इस निमित्त उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक विभिन्न गतिविधियों का समावेश कर मौज मस्ती से भरपूर शिविर की रूप रेखा तैयार की गई है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य खुशी राम दत्त ने कहा कि कैंप में बच्चों के लिए तन मन को प्रसन्न व तरोताजा करने के लिए गीत –संगीत एवम् नृत्य, आत्मसुरक्षा हेतु कराते, अच्छे मानसिक शारीरिक स्वास्थ्य के लिए योगासन–प्राणायाम एवं बच्चों की सृजनात्मक व बौद्धिक क्षमता विकसित करने के हेतु आर्ट एंड क्राफ्ट, पेंटिंग , “कुकिंग विदाउट फायर”, इनडोर गेम में शतरंज, लूडो, कैरम आदि खेलों को सम्मिलित किया गया है।
शिविर में बच्चे खूब उल्लास और आनंद ले सके उसके लिए स्प्लेश पूल विशेष आकर्षण का केंद्र है
स्कूल के चेयरमैन प्रभात ठाकुर व डायरेक्टर रुचिका ठाकुर ने बच्चों की शिविर के प्रति रुचि ,उत्साह एवम् प्रसन्नता की बहुत प्रशंसा की । शिविर में शिक्षिका कुसुम भट्ट, शिवांसी बग्गा, संतोषी सेमवाल, स्नेहा, अलका, वंशिका, तीसा,अर्चना, वंदना, निकिता तथा शिक्षक नरेंद्र, अनुराग आदि शामिल हैं।