द सेंपियंस स्कूल,विकासनगर में “एक राष्ट्र-एक
एक चुनाव के विषय पर चर्चा की
एक राष्ट्र-एक चुनाव के निमित्त आयोजित प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में माननीय राज्य मंत्री रमेश गडिया ,विधायक मुन्ना सिंह चौहान सम्मिलित सम्मिलित हुए। विभिन्न समाजिक संगठन, गुरुद्वारा प्रमुख,पूर्व सैनिक संगठन, छात्र,तथा व्यापारी संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधियों ने सहभागिता कर ONOE के उच्च स्तरीय समिति की रिपोर्ट पर संवाद कर एक राष्ट्र-एक चुनाव के विषय पर चर्चा की एवं एक साथ चुनाव सें होने वाले आर्थिक व समाजिक सुधारों की जानकारी दी ।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मीता सिंह अमित डबराल विनोद कश्यप, संजय गुप्ता गुरजीत सिंह ,अध्यक्ष गुरुद्वारा कमेटी अजीत नगर, कैप्टन चन्दन सिंह सजवाण ,अध्यक्ष पूर्व सैनिक संगठन, विजयपाल चौधरी अध्यक्ष बार एसोसिएशन विकासनगर, राममूर्ति गुप्ता,

सचिव व्यापार प्रकोष्ठ, डा•गंगवार, उप प्राचार्य डिग्री कालेज डाकपत्थर,शांति जुंवाठा पूर्व नगरपालिकाध्यक्षा विकासनगर, पूर्व पार्षद कृष्णा तोमर , डॉ भान सिंह नेगी, पार्षद अंकित जोशी , राहुल शर्मा, आशीष बिष्ट छात्रसंघ अध्यक्ष डिग्री कालेज डाकपत्थर, भजराम शर्मा पूर्व महासचिव डिग्री कालेज मौजूद रहे। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मीता सिंह व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रमेश गाड़िया रहे।