उत्तराखंड के राज्यपाल ने शिक्षा, समाज सेवा व लेखन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. रविन्द्र सैनी को किया सम्मानित

उत्तराखंड के राज्यपाल ने शिक्षा, समाज सेवा व लेखन क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए डॉ. रविन्द्र सैनी को किया सम्मानित

देहरादून, 2 जुलाई 2025:
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) श्री गुरमीत सिंह ने आज राजभवन में एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज, सहसपुर के प्रधानाचार्य डॉ. रविन्द्र कुमार सैनी को शिक्षा, समाज सेवा तथा लेखन के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस अवसर पर महामहिम ने डॉ. सैनी को विभिन्न उपहार भेंट कर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

राज्यपाल ने डॉ. सैनी द्वारा शिक्षा जगत में समर्पित भाव से दिए गए योगदान और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत बालिकाओं की शिक्षा को प्रोत्साहित करने की दिशा में किए गए कार्यों की विशेष सराहना की। उन्होंने डॉ. सैनी के अंग्रेज़ी लेखन क्षेत्र में योगदान को भी महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया।

डॉ. सैनी ने इस अवसर पर महामहिम राज्यपाल की पुस्तक “आत्मा के स्वर” का अंग्रेज़ी कविता में रूपांतरण भेंट किया, जिसे राज्यपाल ने “अद्भुत प्रतिभा का परिचायक” बताया। उन्होंने डॉ. सैनी को अपनी पुस्तक “आत्मा के स्वर” के भाग दो और तीन भी भेंट किए।

इसके अतिरिक्त, डॉ. सैनी ने राज्यपाल को अपनी नई अंग्रेज़ी काव्य-पुस्तक “Uncanny Personalities in Uncanny Style” के शीघ्र प्रकाशन की जानकारी दी और उनसे उसके विमोचन का अनुरोध किया। साथ ही उन्होंने राज्यपाल से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को अपना आशीर्वाद देने का आग्रह भी किया।

महामहिम राज्यपाल ने सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. सैनी को शुभकामनाएं दीं और उनके प्रयासों की सराहना की। यह उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी महामहिम राज्यपाल द्वारा डॉ. सैनी को पांच बार सम्मानित किया जा चुका है।