रोटरी दून विकास को 20 पुरस्कार, अमित सोनी बने ‘सर्वोत्तम अध्यक्ष’

रोटरी दून विकास को 20 पुरस्कार, अमित सोनी बने ‘सर्वोत्तम अध्यक्ष’
जगाधरी में रोटरी डिस्टिक का भव्य सम्मान समारोह आयोजित

जगाधरी। जनमानस के कल्याण हेतु किए गए कार्यों के लिए रोटरी डिस्टिक की ओर से एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन जगाधरी में किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब दून विकास ने उत्कृष्ट सेवाओं के लिए 20 पुरस्कारों पर कब्जा जमाया।

समारोह में रोटरी गवर्नर रोटेरियन राजपाल सिंह व मंडल की प्रथम महिला रोटेरियन इंद्रवीर कौर विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

समारोह में रोटरी दून विकास को “क्षेत्र का सर्वोत्तम क्लब” घोषित किया गया। क्लब के रोटेरियन अमित सोनी को सर्वोत्तम अध्यक्षडॉ. हिमांग कोहली को सर्वोत्तम सचिव के खिताब से नवाजा गया।

इसके अतिरिक्त रोटरी के सक्रिय सदस्यों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें रोटेरियन अनिल जैन, सुरेश रावत, सतीश जायसवाल, प्रदीप पोत्राराजीव चावला को क्रियाशील सदस्य पुरस्कार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर वक्ताओं ने समाज सेवा के क्षेत्र में रोटरी क्लबों के योगदान की सराहना की और जनसेवा की इस परंपरा को निरंतर बनाए रखने का संकल्प लिया।