अंतरराष्ट्रीय असलहा तस्कर कामरान अहमद देहरादून से गिरफ्तार, वन्यजीव शिकार गैंग को करता था हथियार सप्लाई

देहरादून, 3 जुलाई 2025
उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराष्ट्रीय असलहा सप्लायर कामरान अहमद को देहरादून से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी वन्यजीवों के अंतरराष्ट्रीय शिकारी गिरोह को अवैध हथियार और कारतूस सप्लाई करता था।

गैंग का खुलासा महाराष्ट्र से हुई तस्करों की गिरफ्तारी के बाद

महाराष्ट्र के यवतमाल जिले में हाल ही में वन्यजीवों के शिकार में लिप्त एक गिरोह के दो सदस्यों को भारी मात्रा में अवैध हथियारों और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया था। जांच में खुलासा हुआ कि ये हथियार देहरादून निवासी कामरान अहमद द्वारा सप्लाई किए गए थे। सूचना के आधार पर महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच ने उत्तराखण्ड एसटीएफ से संपर्क किया।

संयुक्त छापेमारी में गिरफ्तार हुआ शातिर तस्कर

2 जुलाई 2025 को एसटीएफ उत्तराखंड और महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच की टीम ने थाना क्लेमन्टाउन क्षेत्र के टर्नर रोड स्थित केशवकुंज इलाके में छापा मारा और कामरान अहमद को गिरफ्तार किया। आरोपी पहले भी दिल्ली में 2000 अवैध कारतूसों के साथ पकड़ा जा चुका है और जेल जा चुका है।

हथियारों की ऑनलाइन बुकिंग, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कूरियर से डिलीवरी

पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह अंतरराष्ट्रीय आर्म्स डीलर नेटवर्क का सदस्य है और ऑनलाइन बुकिंग के माध्यम से पब्लिक ट्रांसपोर्ट और कूरियर के जरिए महाराष्ट्र व अन्य राज्यों में हथियार सप्लाई करता था। वह जंगलों में शिकार करने वाले गैंगों को .22 कैलिबर राइफल, एयर गन, रिवॉल्वर, डबल बोर गन, क्रॉसबो और बड़ी मात्रा में कारतूस उपलब्ध कराता था।

पुलिस को मिली कई अहम जानकारियां

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में पुलिस को आरोपी की अंतरराष्ट्रीय आवाजाही व अन्य नेटवर्क से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिली हैं, जिन पर आगे गहन जांच की जा रही है। एसटीएफ आरोपी की पूरी आपराधिक कुंडली खंगाल रही है।

अपराधिक इतिहास

2022: दिल्ली के थाना प्रतापगंज इंडस्ट्रियल एरिया में 2000 कारतूस के साथ गिरफ्तारी

2025: महाराष्ट्र के यवतमाल में वन्यजीव शिकार गैंग को असलहा सप्लाई करने का मामला


गिरफ्तार आरोपी का विवरण

नाम: कामरान अहमद पुत्र नईम अहमद
स्थायी पता: बी-2/118, यमुना विहार, दिल्ली
वर्तमान पता: केशवकुंज, टर्नर रोड, देहरादून
उम्र: 30 वर्ष

टीमें रहीं शामिल

एसटीएफ उत्तराखण्ड: निरीक्षक नंद किशोर भट्ट, उ.नि. विद्या दत्त जोशी, हेड कांस्टेबल सुधीर केसला, प्रमोद कुमार, देवेंद्र नेगी, कांस्टेबल कादर खान व शैलेश भट्ट
महाराष्ट्र क्राइम ब्रांच: एपीआई पवन राठोड़, एएसआई योगेश गटलेवार, हे.का. अजय डोले

डीजीपी उत्तराखण्ड श्री दीपम सेठ द्वारा चलाए जा रहे “विशेष अभियान” के तहत एसटीएफ लगातार अंतरराज्यीय व अंतरराष्ट्रीय अपराधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देशन में यह कार्रवाई उत्तराखण्ड पुलिस की एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।