देहरादून जनपद में पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न, अब होगी नामांकन पत्रों की जांच

देहरादून, 5 जुलाई 2025
जनपद देहरादून में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शनिवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। जिला निर्वाचन कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के छह विकासखंडों में विभिन्न पदों के लिए कुल 3113 नामांकन पत्र जमा किए गए हैं।

पंचायत चुनावों में ग्राम पंचायत सदस्य के 2292, ग्राम प्रधान के 511, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 272 और जिला पंचायत सदस्य के 38 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं। इससे पूर्व नामांकन पत्रों की कुल बिक्री 9202 हुई थी।

निर्वाचन आयोग के अनुसार जिले में ग्राम पंचायत सदस्य के 3395, ग्राम प्रधान के 409, क्षेत्र पंचायत सदस्य के 220 और जिला पंचायत सदस्य के 26 पदों पर चुनाव संपन्न होने हैं। इनमें कुछ सीटों पर केवल एक ही प्रत्याशी द्वारा नामांकन किया गया है, जिससे उन सीटों पर निर्विरोध निर्वाचन की स्थिति बन गई है।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया 2 जुलाई से प्रारंभ होकर 5 जुलाई तक चली। अब 7 से 9 जुलाई के बीच नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं, 11 जुलाई की अपराह्न 3 बजे तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे।

जिला प्रशासन ने समस्त प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की हैं।