शनिधाम आश्रम को मिला नया अधिष्ठाता: ज्योतिर्विद व वास्तुविद श्री बिपुल डोभाल 25 जुलाई को ग्रहण करेंगे आसन

विकास नगर, 25 जुलाई 2025:
श्री शनिधाम आश्रम में एक नई आध्यात्मिक शुरुआत की घड़ी अब समीप आ चुकी है। आश्रम के पीठाधीश्वर और दिव्य संत श्रद्धेय डॉ. विनायक बडोनी जी के ब्रह्मलीन हो जाने के पश्चात, उनकी परंपरा, साधना और सेवा को आगे बढ़ाने का दायित्व अब उनके परमप्रिय गुरुबंधु ज्योतिर्विद व वास्तुविद श्री बिपुल डोभाल जी को सौंपा गया है।

आगामी शनिवार, 26 जुलाई 2025 को श्री डोभाल आश्रम में औपचारिक अधिष्ठान (आसन ग्रहण) संस्कार करेंगे। इस शुभ अवसर पर देश-विदेश से श्रद्धालु, विद्वान एवं आध्यात्मिक साधकगण आश्रम में एकत्रित होंगे।

गुरु-परंपरा में बंधे उत्तराधिकारी

डॉ. बडोनी जी ने अपने जीवनकाल में ही श्री डोभाल को अपने उत्तराधिकारी के रूप में चिह्नित कर यह स्पष्ट कर दिया था कि शनि आराधना, सेवा और साधना की परंपरा को वे ही आगे बढ़ाएँगे। डोभाल जी को यह निर्देश भी दिया गया था कि समय आने पर वे यह दायित्व बडोनी वंश की भावी पीढ़ी को सौंपें।

श्री बिपुल डोभाल जी का संक्षिप्त परिचय:

शैक्षणिक योग्यता: मैकेनिकल इंजीनियरिंग, समाजशास्त्र में स्नातक

पूर्व सेवा: सीमा सड़क संगठन (BRO) में अधीक्षक पद, स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

आध्यात्मिक शिक्षा: केरल के वैदिक आचार्य टी.एस. उन्नीकृष्णन जी से शास्त्रों की गहन शिक्षा

अनुभव: 25 वर्षों से अधिक का साधना, परामर्श और शोध कार्य

सम्मान: ‘ज्योतिष श्री’ से मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित

देश-विदेश में सेवायात्रा: फ्रांस, जर्मनी, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा आदि में हज़ारों अनुयायी

वर्तमान: जोधपुर स्थित “विप्र वाणी एस्ट्रो कंसल्टेंसी” के निदेशक


एक युग का समापन, नए युग की शुरुआत

श्री डोभाल का श्री शनिधाम आश्रम के अधिष्ठाता के रूप में आगमन, केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि आध्यात्मिक परंपरा, शनि-संवेदना एवं सेवा के यज्ञ में आहुति है। यह केवल गुरुदेव बडोनी जी की इच्छा नहीं, बल्कि उस दिव्य ऊर्जा का प्रवाह है जो आश्रम के माध्यम से युगों तक मानवता को दिशा देता रहेगा।

श्रद्धालुओं से अपील

श्री शनिधाम परिवार ने सभी श्रद्धालुजनों से निवेदन किया है कि जैसे आपने पूज्य गुरुदेव डॉ. बडोनी जी को श्रद्धा, सहयोग व विश्वास दिया, वैसे ही अब नये अधिष्ठाता श्री डोभाल जी को भी अपनी प्रार्थनाओं व साथ से सशक्त करें।

ईश्वर से प्रार्थना:

“ईश्वर श्री डोभाल जी को शनि-कृपा और गुरु-आशीर्वाद से सुशोभित कर, इस मार्ग पर यशस्वी बनाए।”

।। ॐ शनैश्चराय नमः ।।
रिपोर्ट: उत्तराखंड बोल रहा है