देहरादून, 25 जुलाई 2025:
सहसपुर थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के अपहरण और दुराचार के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी लविश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से अपहृता को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है।
घटना का विवरण
दिनांक 24 जुलाई 2025 को सेलाकुई निवासी एक महिला ने सहसपुर थाने में तहरीर दी कि उनकी नाबालिग पुत्री ट्यूशन के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसे हरसंभव जगह तलाशा, मगर कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
इस पर थाना सेलाकुई में मुकदमा अपराध संख्या 72/2025 पंजीकृत किया गया, जिसमें धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत कार्रवाई आरंभ की गई।
सीसीटीवी और पूछताछ से सुराग
पुलिस टीम ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली और क्षेत्रवासियों से पूछताछ की। जांच में यह बात सामने आई कि एक युवक लविश कुमार द्वारा बालिका को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाया गया है।
गिरफ्तारी व बरामदगी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सक्रिय की गई टीम ने लगातार सुरागरसी करते हुए मुखबिर तंत्र को भी अलर्ट किया।
25 जुलाई को प्राप्त सूचना के आधार पर राजा रोड से धूलकोट की ओर जाने वाले रास्ते पर दबिश दी गई, जहां से लविश कुमार को गिरफ्तार किया गया और नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया।
कड़ी धाराओं में केस दर्ज
बालिका के बयान, घटनाक्रम और साक्ष्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 64/351(3) बीएनएस एवं पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 जोड़ी गई है। आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
नाम: लविश कुमार
पिता का नाम: स्व. अशोक कुमार
स्थायी पता: कुंडा पिनाई, थाना फलाउदा, जिला मेरठ (उत्तर प्रदेश)
वर्तमान पता: बिन्नी चौक, खैरी गेट, सेलाकुई, देहरादून
उम्र: 18 वर्ष
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:
म0उ0नि0 मीना रावत
हे0का0 महेन्द्र कुमार
का0 प्रवीण कुमार
का0 सोहन
का0 आशीष शर्मा (एसओजी)
प्रशासन की अपील:
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि नाबालिग बच्चों की गतिविधियों पर सतत निगरानी रखें, और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना पुलिस को दें।
रिपोर्ट: उत्तराखंड बोल रहा है
📷 [फोटो कैप्शन: अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पुलिस टीम द्वारा बालिका को सकुशल वापस लाते हुए]
📷 [फोटो: सहसपुर थाना परिसर में प्रेस ब्रीफिंग]