उत्तरकाशी, 25 जुलाई 2025
उत्तरकाशी के क्यारकोटि क्षेत्र में बीते कई दिनों से लापता चल रहे भेड़पालक सोहन कुमार का शव आखिरकार राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम ने बरामद कर लिया है। बेहद दुर्गम और खतरनाक परिस्थितियों के बीच SDRF ने परिजनों की सहमति से घटनास्थल पर ही अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी कर मानवता की मिसाल पेश की।
📌 06 जुलाई से लापता थे दो बकरीपालक
थाना हर्षिल द्वारा 6 जुलाई को SDRF पोस्ट गंगोत्री को सूचना दी गई थी कि क्यारकोटि क्षेत्र से दो बकरीपालक लापता हैं। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक पुष्कर जीना के नेतृत्व में SDRF टीम मौके पर पहुंची और क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। लेकिन शुरुआती प्रयासों में कोई सफलता नहीं मिली।
⚠️ 22 जुलाई को मिला शव
लगभग दो सप्ताह बाद, 22 जुलाई की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि क्यारकोटि में नदी किनारे एक शव पड़ा है। SDRF ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया और उसकी पहचान सोहन कुमार पुत्र प्रमोद कुमार (ग्राम डोडरा, जिला शिमला) के रूप में की।
🏔️ कठिन रास्तों और जोखिम के बावजूद बचाव कार्य
SDRF टीम ने शव को दुर्गम क्षेत्र से 25 जुलाई को बेस कैंप तक पहुंचाया, जहां सीमित संसाधनों, खड़ी चढ़ाइयों और विषम मौसम के बावजूद परिजनों की सहमति से अंतिम संस्कार सम्पन्न किया गया। इस पूरे अभियान में स्थानीय पुलिस ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
🙏 सराहनीय कार्य
कठिन परिस्थितियों में SDRF की यह कार्रवाई न सिर्फ उनकी तत्परता को दर्शाती है, बल्कि मानवीय संवेदनाओं की मिसाल भी पेश करती है। टीम द्वारा किये गए इस प्रयास की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।