देहरादून में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्नडोईवाला, रायपुर और सहसपुर में कुल 77.25% मतदान, 31 जुलाई को होगी मतगणना

देहरादून, 28 जुलाई 2025।
देहरादून जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शनिवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। डोईवाला, रायपुर और सहसपुर विकासखंडों में कुल मिलाकर 77.25 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया। इससे पहले पहले चरण में चकराता, कालसी और विकासनगर में 78.49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।

मतदान को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें लगनी शुरू हो गई थीं। बुजुर्गों, दिव्यांगजनों और महिलाओं के साथ-साथ युवाओं ने भी उत्साहपूर्वक पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

विकासखंड-वार मतदान प्रतिशत इस प्रकार रहा:

सहसपुर: कुल 1,28,119 पंजीकृत मतदाताओं में से 1,03,904 ने वोट डाले, जिसमें 81.10% मतदान हुआ।

रायपुर: कुल 22,659 पंजीकृत मतदाताओं में से 19,621 ने मतदान किया, यहाँ 86.59% मतदान दर्ज किया गया।

डोईवाला: 1,42,274 मतदाताओं में से 1,02,858 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिससे मतदान प्रतिशत 72.30 रहा।

मतदान के शांतिपूर्वक संपन्न होने के बाद सभी पोलिंग पार्टियां सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम लौट आईं। सभी मतपेटियों को सीसीटीवी निगरानी और सुरक्षा बलों की देखरेख में स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है।

जिला प्रशासन ने जानकारी दी कि पंचायत चुनाव की मतगणना 31 जुलाई को सुबह 8 बजे से सभी विकासखंडों में की जाएगी।