खटीमा को मिला केंद्रीय विद्यालय का स्थायी भवन, मुख्यमंत्री धामी ने किया लोकार्पण

खटीमा, 29 जुलाई 2025 — उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज खटीमा में ₹26.23 करोड़ की लागत से निर्मित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का लोकार्पण किया। अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम के तहत आयोजित इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया।

मुख्यमंत्री ने इसे खटीमा वासियों के लिए गौरव का क्षण बताया और कहा कि 2019 से संचालित केंद्रीय विद्यालय को अब स्थायी भवन मिलना क्षेत्र के लिए शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर है। उन्होंने कहा, “यदि छात्र जीवन में मुझे खटीमा में केंद्रीय विद्यालय में पढ़ने का अवसर मिलता, तो मैं अवश्य उसमें पढ़ता।”

मुख्यमंत्री धामी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह विद्यालय विशेष रूप से सेना, अर्धसैनिक बलों और अन्य कार्मिकों के बच्चों के लिए लाभकारी होगा।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत शिक्षा प्रणाली में ऐतिहासिक बदलाव आए हैं और उत्तराखंड इस नीति को लागू करने वाला देश का पहला राज्य बना है। राज्य के 5600 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में बालवाटिकाएं प्रारंभ की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने खटीमा में चल रही विकास योजनाओं का भी उल्लेख किया, जिनमें हाईटेक बस स्टैंड, पॉलीटेक्निक कॉलेज, 100-बेड का अस्पताल, आधुनिक खेल स्टेडियम, आईटीआई, बाईपास व पुल निर्माण जैसे बुनियादी कार्य शामिल हैं। उन्होंने जनजातीय क्षेत्र में एकलव्य विद्यालय तथा राजकीय महाविद्यालय में एमकॉम और एमएससी कक्षाएं शुरू होने की जानकारी भी दी।

राज्य सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि उत्तराखंड सतत विकास लक्ष्यों (SDG) की दिशा में देश में पहले स्थान पर है। राज्य में बेरोजगारी दर 4.4% तक गिर चुकी है, समान नागरिक संहिता लागू की जा चुकी है और 23,000 से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियां दी गई हैं।

भ्रष्टाचार के खिलाफ ज़ीरो टॉलरेंस नीति की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 200 से अधिक भ्रष्ट अधिकारियों को जेल भेजा गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रदेश में अवैध कब्जों, गैरकानूनी मदरसों और सनातन धर्म विरोधी पाखंडों के विरुद्ध सख्त कदम उठाए जा रहे हैं, जिनमें ऑपरेशन कालनेमि जैसी पहलें शामिल हैं।

कार्यक्रम में मेयर श्री विकास शर्मा, राज्य मंत्री श्री अनिल कपूर डब्बू, भाजपा नेता श्री कमल जिंदल, पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा व श्री राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी श्री मणिकांत मिश्रा समेत अनेक गणमान्य अतिथि, शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।