ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के तहत दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई

मद्रासी कॉलोनी में पीएसी, डॉग स्क्वायड और ANTF की संयुक्त छापेमारी, संदिग्ध घरों की तलाशी ली गई

देहरादून, 2 अगस्त 2025
राज्य सरकार के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने की दिशा में देहरादून पुलिस लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून के निर्देश पर शनिवार को कोतवाली क्षेत्र की मद्रासी कॉलोनी में एक बड़ी और संगठित आकस्मिक चेकिंग कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

इस विशेष चेकिंग अभियान का नेतृत्व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा किया गया, जिसमें स्थानीय पुलिस, पीएसी, डॉग स्क्वायड, और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) देहरादून की टीम शामिल रही।

क्या हुआ कार्रवाई में?

पूर्व में तस्करी में शामिल रह चुके नशा तस्करों के घरों और संदिग्ध ठिकानों पर स्निफर डॉग्स की मदद से तलाशी ली गई।

झुग्गी-झोपड़ियों व मलिन बस्तियों में नशे के अवैध कारोबार की मिल रही शिकायतों को देखते हुए की गई यह कार्रवाई, पूर्णतः गोपनीय एवं अचानक थी।


एसएसपी देहरादून का निर्देश

एसएसपी देहरादून ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि:

सुनसान स्थानों, खंडहरों और मलिन बस्तियों में नशे का सेवन करने वालों और तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

पूर्व के नशा तस्करों की गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखी जाए।

आवश्यक होने पर अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की पहचान कर जब्ती की प्रक्रिया भी शुरू की जाए।


📌 संक्षेप में

🔹 स्थान: मद्रासी कॉलोनी, देहरादून
🔹 टीम में शामिल: स्थानीय पुलिस, पीएसी, डॉग स्क्वायड, ANTF
🔹 लक्ष्य: नशा तस्करों की पहचान, संदिग्ध स्थानों की तलाशी
🔹 अभियान का नाम: “ड्रग फ्री देवभूमी