टनकपुर में नेपाल से लाई जा रही थी चरस, ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई
टनकपुर/देहरादून, 2 अगस्त 2025
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ, श्री नवनीत भुल्लर के नेतृत्व में एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
एसटीएफ की कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर व टनकपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आर्य मंदिर टनकपुर के पास दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से करीब 4 किलो 30 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। अंतरराष्ट्रीय तस्करों के इस नेटवर्क में एक अभियुक्त नेपाल निवासी है।
बरामद चरस की कीमत करीब 24 लाख रुपये आंकी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
जय बहादुर धामी (29 वर्ष)
निवासी: ग्राम सलकाटय, थाना झापा, जिला बाजांग, नेपाल
कबीर गर्ब्याल (52 वर्ष)
निवासी: गरबियांग, थाना धारचूला, जिला पिथौरागढ़
पूछताछ में अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे यह चरस नेपाल से लाकर भारत के सीमावर्ती जनपदों में ऊँचे दामों में बेचते हैं। एसटीएफ को पूछताछ में अन्य तस्करों के बारे में भी अहम सुराग मिले हैं, जिन पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर ने जनता से अपील की:
“नशे से दूर रहें, किसी भी लालच में आकर नशा तस्करी न करें। ड्रग्स तस्करी की जानकारी मिलने पर STF या नजदीकी थाना से संपर्क करें।”
📞 एसटीएफ हेल्पलाइन: 0135-2656202, 9412029536
कार्रवाई में शामिल टीमें:
एसटीएफ एंटी नार्कोटिक्स टीम:
निरीक्षक पावन स्वरुप
उप निरीक्षक विपिन चंद्र जोशी, विनोद चंद्र जोशी
हेड कांस्टेबल महेंद्र गिरी, किशोर कुमार
कांस्टेबल वीरेंद्र चौहान, जितेंद्र कुमार
टनकपुर पुलिस टीम:
निरीक्षक चेतन रावत
उप निरीक्षक पूरण सिंह तोमर
हेड कांस्टेबल कमल कुमार, जगवीर सिंह
