देहरादून, 03 अगस्त 2025।
पुलिस आरक्षी (जनपदीय पुलिस/पीएसी/आईआरबी) भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत आज देहरादून जनपद के 21 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की गई।
एसएसपी ने किया निरीक्षण, दिए सख्त निर्देश
भर्ती परीक्षा के सफल संचालन को सुनिश्चित करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून द्वारा स्वयं परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। इस दौरान एसएसपी ने केंद्रों पर तैनात पुलिस बल को निर्देश दिए कि वे पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ ड्यूटी निभाएं ताकि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।
संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगाहें
एसएसपी ने निर्देशित किया कि परीक्षा केंद्रों के आसपास किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जाए तथा अनावश्यक भीड़ या रुकने वालों को तत्काल क्षेत्र से हटाया जाए, जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो।
सुरक्षा और पारदर्शिता बनी प्राथमिकता
पुलिस विभाग द्वारा इस भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पहले से ही व्यापक तैयारियां की गई थीं। सभी 21 केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिनमें सीसीटीवी निगरानी, केंद्र के भीतर मोबाइल निषेध, और सख्त प्रवेश जांच प्रमुख रहे।
📌 देहरादून पुलिस प्रशासन की यह मुहिम स्पष्ट संदेश देती है कि उत्तराखंड में भर्ती प्रक्रियाएं अब पूरी पारदर्शिता और शुचिता के साथ संचालित की जा रही हैं।
🔍 एसएसपी के निर्देशन में पुलिस बल की सतर्कता ने परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में निभाई अहम भूमिका।
