हरबर्टपुर में आग से महिला की मौत, पुलिस ने शुरू की गहन जांच | संदेहास्पद हालात में जली हालत में मिला शव

विकासनगर।
हरबर्टपुर क्षेत्र में शनिवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां रामबाग वार्ड संख्या-05 की एक गली में आग लगने से एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है।

कमरे में बुरी तरह जली अवस्था में मिला शव
घटना मीना जैन वाली गली स्थित एक आवास की है, जहां आग लगने की सूचना मिलते ही विकासनगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि घर के एक कमरे के भीतर महिला का शव बुरी तरह जली हुई अवस्था में मिला। मृतका की पहचान संजय सिंह राणा की पत्नी सुरेशो देवी उर्फ वंदना राणा (उम्र लगभग 51 वर्ष) के रूप में की गई है।

फील्ड यूनिट पहुंची मौके पर, सबूत जुटाए गए
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल फील्ड यूनिट को बुलाया और घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन कराया गया। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई पूरी कर दी गई है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटनास्थल को फिलहाल सील कर दिया गया है।

आग से मौत या कुछ और? पुलिस कर रही तहकीकात
प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण आग में जलना प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य तकनीकी साक्ष्य आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि यह दुर्घटना है, आत्महत्या या फिर किसी षड्यंत्र का नतीजा।

गहन जांच में जुटी पुलिस
पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। घर के अन्य सदस्यों और आसपास के लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। वहीं, स्थानीय लोगों में इस दर्दनाक हादसे को लेकर गहरा दुख और चिंता का माहौल है।

📌 यदि यह मामला संदेहास्पद रूप से हत्या की तरफ इशारा करता है, तो आने वाले दिनों में जांच और तेज की जा सकती है।

🔍 पुलिस की कार्रवाई पर अब पूरे क्षेत्र की निगाहें टिकी हैं।
आगे की अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ।