एसएसपी की सख्ती रंग लाई: देहरादून पुलिस के हत्थे चढ़े 1.65 करोड़ की ज़मीन धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी

देहरादून, 07 अगस्त 2025।
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर ज़मीन संबंधी धोखाधड़ी के मामलों पर दून पुलिस की सख्ती जारी है। थाना रायपुर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज़ों के ज़रिए बुजुर्ग महिला की ज़मीन का सौदा कर 1 करोड़ 65 लाख रुपए की ठगी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, वादी मोहित सेठ ने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपित राजेश अग्रवाल और विजय कुमार ने डांडा नूरीवाला क्षेत्र में खाली पड़ी ज़मीन को दिखाकर उसकी फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी बनवाई और उसी के आधार पर छह अलग-अलग रजिस्ट्रियों में उनके व उनके परिजनों के नाम पर ज़मीन रजिस्टर्ड करवा दी। बदले में आरोपियों ने मोहित सेठ से ₹1.65 करोड़ रुपए ऐंठ लिए।

जब वादी द्वारा ज़मीन के दाखिल-खारिज के लिए आवेदन किया गया, तब जाकर उन्हें दस्तावेज़ों के फर्जी होने की जानकारी मिली। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना रायपुर में धारा 420, 467, 468, 471 व 120B आईपीसी के तहत प्राथमिकी संख्या 239/2025 दर्ज की गई।

एसएसपी देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को भू-माफिया और ज़मीन धोखाधड़ी से जुड़े मामलों में तत्काल और प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उसी क्रम में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ सबूत जुटाए और दोनों मुख्य अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

राजेश अग्रवाल पुत्र स्व. विशेश्वर प्रसाद अग्रवाल, निवासी 18/02 नेमी रोड, थाना डालनवाला, देहरादून। उम्र – 53 वर्ष

विजय कुमार पुत्र स्व. लक्ष्मी चंद, निवासी मवाना, मेरठ (उ.प्र.), वर्तमान पता – अधोईवाला, रायपुर, देहरादून। उम्र – 40 वर्ष


गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

उपनिरीक्षक गिरीश नेगी (थानाध्यक्ष, रायपुर)

वरिष्ठ उपनिरीक्षक भरत सिंह रावत

उपनिरीक्षक राजीव धारीवाल

कांस्टेबल हिमांशु, मुकेश कंडारी, प्रेम पंवार, नवनीत (SOG), प्रदीप कुमार

चालक कांस्टेबल दिनेश


देहरादून पुलिस की यह कार्रवाई भू-माफियाओं के खिलाफ एक बड़ी चेतावनी मानी जा रही है। SSP द्वारा आगे भी ऐसे मामलों पर “जीरो टॉलरेंस” नीति अपनाने के निर्देश जारी किए गए हैं।