एसएसपी देहरादून की सख्ती रंग लाई — भू-माफियाओं पर कसता जा रहा पुलिस का शिकंजा

  उत्तराखंड बोल रहा है..देहरादून पुलिस ने ज़मीन से जुड़े एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश करते हुए दो गैंगस्टर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों ने मिलकर एक बुजुर्ग महिला की भूमि पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए रजिस्ट्री कर 1.65 करोड़ रुपये की ठगी की थी।

फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी के ज़रिए किया गया धोखाधड़ी का खेल

गिरफ्तार अभियुक्तों राजेश अग्रवाल और विजय कुमार ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वृद्धा की ज़मीन की फर्जी पावर ऑफ अटॉर्नी तैयार की और उसके आधार पर उक्त ज़मीन की छह अलग-अलग रजिस्ट्रियां कर दीं। इसके बदले उन्होंने शिकायतकर्ता से कुल ₹1.65 करोड़ रुपये वसूल लिए।

जब वादी मोहित सेठ ने भूमि का दाखिल खारिज कराने की प्रक्रिया शुरू की, तब उन्हें फर्जीवाड़े की जानकारी हुई, जिसके बाद उन्होंने थाना रायपुर में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर राजेश अग्रवाल पुत्र स्व. विशेश्वर प्रसाद अग्रवाल निवासी नेमी रोड, डालनवाला और विजय कुमार पुत्र स्व. लक्ष्मी चंद निवासी मेरठ (वर्तमान पता: अधोईवाला, रायपुर) को गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार दोनों अभियुक्त पहले भी ज़मीन धोखाधड़ी के कई मामलों में जेल जा चुके हैं। दोनों के खिलाफ रायपुर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है।

विजय कुमार के खिलाफ दर्ज प्रमुख मामले :

मु.अ.सं. 358/2020 – धारा 406/420/120बी

मु.अ.सं. 152/2021 – धारा 420/406/120बी

मु.अ.सं. 322/2022 – धारा 420/467/468/471/120बी

मु.अ.सं. 482/2022 – धारा 420/120बी

मु.अ.सं. 315/2023 – धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट


राजेश अग्रवाल के खिलाफ दर्ज प्रमुख मामले :

मु.अ.सं. 482/2022 – धारा 420/120बी

मु.अ.सं. 315/2023 – धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट


एसएसपी का निर्देश: ज़मीन धोखाधड़ी में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

एसएसपी देहरादून द्वारा ज़मीन धोखाधड़ी से जुड़े मामलों पर विशेष नजर रखते हुए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे मामलों में त्वरित और कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

फिलहाल, पुलिस टीम आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों की पहचान कर रही है, जिनका जब्तीकरण किया जाएगा।

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

उ.नि. गिरीश नेगी (थानाध्यक्ष, रायपुर)

व.उ.नि. भरत सिंह रावत

उ.नि. राजीव धारीवाल

का. हिमांशु

का. मुकेश कंडारी

का. प्रेम पंवार

का. चालक दिनेश

का. नवनीत (SOG)

का. प्रदीप कुमार