उत्तरकाशी आपदा राहत कार्यों की डीजीपी ने की उच्च स्तरीय समीक्षा, सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए ठोस रणनीति तैयार

देहरादून। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक श्री दीपम सेठ ने आज पुलिस मुख्यालय, देहरादून में उत्तरकाशी के धराली एवं हर्षिल क्षेत्र में आई प्राकृतिक आपदा के बाद राहत एवं बचाव कार्यों की उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। यह बैठक मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर आयोजित की गई, जिसमें SDRF, फायर सर्विस, PAC, दूरसंचार सहित पुलिस की विभिन्न शाखाओं के वरिष्ठ अधिकारी एवं टीम लीडर्स शामिल हुए।

डीजीपी ने विपरीत मौसम, मार्ग अवरोध और कठिन परिस्थितियों के बावजूद बड़ी संख्या में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने तथा समय पर राहत सामग्री पहुँचाने के लिए सभी बलों के प्रयासों की सराहना की।

बैठक में राहत कार्यों के दूसरे चरण के लिए Search & Rescue Operation पर विशेष फोकस करने का निर्णय लिया गया। इस अभियान के लिए IG SDRF श्री अरुण मोहन जोशी को Incident Commander तथा कमांडेंट SDRF श्री अर्पण यदुवंशी को Deputy Incident Commander नियुक्त किया गया।

डीजीपी ने निर्देश दिए कि—

धराली और हर्षिल में SDRF, फायर, PAC और पुलिस बल को पर्याप्त संख्या में रणनीतिक रूप से तैनात किया जाए।

स्थानीय नागरिकों और जिला प्रशासन के साथ समन्वय कर लापता व्यक्तियों की सटीक सूची बनाई जाए।

खतरनाक और संवेदनशील क्षेत्रों को ‘रेड फ्लैग’ कर विशेष उपकरणों से खोजबीन की जाए।

ड्रोन, थर्मल इमेजिंग कैमरा, विक्टिम लोकेटिंग कैमरा और डॉग स्क्वाड जैसे संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो।


उन्होंने सभी टीमों को 24×7 अलर्ट मोड पर रहने और हर गतिविधि की रीयल टाइम रिपोर्टिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।