शक्ति नहर पहली बरसात में ध्वस्त, कांग्रेस का यूजेवीएनएल पर हमला

शक्ति नहर पहली बरसात में ध्वस्त, कांग्रेस का यूजेवीएनएल पर हमला

विकास नगर — देहरादून उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विकास शर्मा ने शक्ति नहर पर किए गए यूजेवीएनएल के निर्माण कार्यों को लेकर सरकार और विभाग पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि महज़ एक साल पहले पूरे किए गए कार्य पहली ही बरसात में ढह गए, जिससे भ्रष्टाचार और घटिया निर्माण की पोल खुल गई है।

शर्मा ने मांग की कि दोषी ठेकेदारों को ब्लैकलिस्ट किया जाए और जिम्मेदार अफसरों को तत्काल निलंबित किया जाए। उन्होंने याद दिलाया कि एक वर्ष पूर्व ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर घटिया कामों की शिकायत की थी, लेकिन कार्रवाई के बजाय ठेकेदारों को बचाया गया।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेस सड़क पर आंदोलन करेगी और सरकार को घेरने में पीछे नहीं रहेगी।