नशा तस्कर गिरफ्तार, ₹3.50 लाख की स्मैक बरामद
ऋषिकेश में दून पुलिस की बड़ी कार्रवाई
देहरादून, 18 अगस्त — मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” विजन को साकार करने के लिए दून पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में ऋषिकेश पुलिस ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की।
त्रिवेणी घाट के निकट आस्था पथ पर चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 28 वर्षीय सागर जायसवाल पुत्र स्वर्गीय रामनारायण जायसवाल, निवासी बनखण्डी, ऋषिकेश को दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से 11.65 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत करीब साढ़े तीन लाख रुपये बताई गई है।
पुलिस के अनुसार पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह उक्त स्मैक स्थानीय नशा करने वालों को बेचने के इरादे से लाया था। आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट में जेल जा चुका है। उसके खिलाफ कोतवाली ऋषिकेश में नया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
सागर जायसवाल (28 वर्ष), निवासी 391 बनखण्डी, थाना ऋषिकेश, देहरादून
बरामदगी:
11.65 ग्राम स्मैक (अनुमानित कीमत ₹3.50 लाख)
आपराधिक इतिहास:
मुकदमा संख्या 582/21, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, कोतवाली ऋषिकेश
पुलिस टीम:
उ.नि. विनेश कुमार
कां. विनीत कुमार
कां. रूपेश कुमार
दून पुलिस ने कहा कि नशा तस्करों पर शिकंजा कसने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।