जनता की समस्याओं का तुरंत हुआ निस्तारण, डीएम जनदर्शन में 4 घंटे तक सुनी फरियादें
देहरादून, 18 अगस्त 2025।
जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित ऋषिपर्णा सभागार में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता का डीएम पर बढ़ा विश्वास साफ झलका। कार्यक्रम में 150 से अधिक शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें भूमि विवाद, नगर निगम, एमडीडीए, लोनिवि, पंचायत, पुलिस, वन और विद्युत विभाग से जुड़े मामले प्रमुख रहे।
कार्यक्रम के दौरान कई महत्वपूर्ण जनहित निर्णय मौके पर ही लिए गए।
असहाय सुशीला देवी को राहत
चुक्खुवाला निवासी सुशीला देवी ने मकान की जर्जर स्थिति और आय के साधन न होने की पीड़ा सुनाई। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल घर की मरम्मत हेतु आपदा मद से प्रस्तावित करने, मुख्य चिकित्साधिकारी को उपचार कराने और समाज कल्याण अधिकारी को पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
परिवारिक विवाद और बुजुर्गों की फरियादें
प्रेमनगर निवासी भरत सिंह बुटोला ने खरीदी गई भूमि पर कब्जा न मिलने की शिकायत की, जिस पर तहसीलदार विकासनगर को कार्रवाई के आदेश दिए गए।
कांसवाली निवासी शिव देवी और सावित्री देवी ने बेटे द्वारा संपत्ति और आवास को लेकर परेशान करने की शिकायत की। इस पर डीएम ने तहसीलदार विकासनगर से रिपोर्ट तलब की।
डोईवाला क्षेत्र के बुजुर्ग कलम सिंह कृषाली की बेटे से प्रताड़ना की शिकायत पर एसडीएम को भरणपोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
विकलांगजन व आर्थिक सहायता
राजेश्वरी देवी ने बेटे और पोते के दिव्यांग होने पर आर्थिक मदद की गुहार लगाई, जिस पर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के आदेश दिए गए।
स्थानीय समस्याएं
ऋषिकेश निवासी 85 वर्षीय भगवती प्रसाद ने घर के सामने नाली न बनने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने पंचायतराज अधिकारी व जिला पंचायत से संयुक्त आख्या मांगी।
बद्रीपुर के लोगों ने बंदरों के आतंक से निजात की मांग रखी, वहीं लखवाड़ के लदुर सिंह ने बांध प्रभावित का मुआवजा न मिलने की समस्या उठाई, जिस पर एसएलएओ को रिपोर्ट देने को कहा गया।
कार्यक्रम में एडीएम वित्त एवं राजस्व के.के. मिश्रा, अपर नगर आयुक्त रजा अब्बास, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, एसडीएम अपूर्वा सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
जनदर्शन की यह पहल मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जनता और प्रशासन के बीच भरोसे का मजबूत सेतु साबित हो रही है।