सीएम धामी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री से की फोन पर वार्ता, साहिल बिष्ट हत्याकांड की निष्पक्ष जांच व कठोर कार्रवाई की मांग
देहरादून, 20 अगस्त।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी से दूरभाष पर वार्ता की। वार्ता के दौरान उन्होंने अंबाला में उत्तराखंड के युवक साहिल बिष्ट की हत्या पर गहरी चिंता व्यक्त की और हरियाणा सरकार से मामले की गहन जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि साहिल बिष्ट जैसे मेहनती युवा पूरे प्रदेश की मेहनतकश भावना का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसी घटना से पूरे राज्य का जनमानस आहत हुआ है। उन्होंने हरियाणा सरकार से अपेक्षा जताई कि शीघ्र न्याय सुनिश्चित किया जाए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।
इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार इस मामले में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री धामी ने हरियाणा सरकार की इस संवेदनशीलता के लिए आभार जताया और कहा कि उत्तराखंड सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है तथा न्याय की हर प्रक्रिया पर पैनी नजर रखेगी।