हरीश कोठारी को मिला अंतरराष्ट्रीय “पीन अवार्ड”

हरीश कोठारी को मिला अंतरराष्ट्रीय “गोल्डन पीन अवार्ड”

एशिया पेसिफिक वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में 22 देशों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में सम्मान, मुख्यमंत्री धामी को दिया प्रेरणा का श्रेय

देहरादून,
उत्तराखंड के लिए गर्व का क्षण – भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड के पूर्व आजीवन सदस्य हरीश कोठारी को नई दिल्ली में आयोजित अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठित “गोल्डन पीन अवार्ड” से नवाज़ा गया।

यह सम्मान 20 अगस्त 2025 (बुधवार) को The Leela Ambience Convention Hotel, New Delhi में आयोजित एशिया पेसिफिक रीजन वर्ल्ड कॉन्फ्रेंस में प्रदान किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर एशिया पेसिफिक रीजन के 22 देशों के प्रतिनिधि और अंतरराष्ट्रीय स्तर के शीर्ष पदाधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन भारत स्काउट एंड गाइड, राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की ओर से किया गया था।

सम्मान पाकर भावुक श्री हरीश कोठारी ने कहा –

“यह पुरस्कार मेरे लिए नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के लिए गर्व का विषय है। नशा मुक्ति, वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण और जल-जंगल-जमीन की रक्षा जैसे सामाजिक कार्यों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता मिलना मेरे लिए अविस्मरणीय है। इस उपलब्धि का पूरा श्रेय माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के निरंतर मार्गदर्शन और प्रेरणा को जाता है।”


उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि उनकी संस्था की अध्यक्ष आशा कोठारी को भी वर्ष 2018 में मा. राज्यपाल द्वारा तीलू रौतेली पुरस्कार सहित कई सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है