ब्राइट एंजल्स स्कूल ने तंबाकू-फ्री जोन घोषित कर पेश की मिसाल

ब्राइट एंजल्स स्कूल ने तंबाकू-फ्री जोन घोषित कर पेश की मिसाल

देहरादून, 22 अगस्त। जीवनगढ़, विकासनगर स्थित ब्राइट एंजल्स स्कूल ने एक ऐतिहासिक और सराहनीय कदम उठाते हुए अपने पूरे परिसर को तंबाकू-फ्री जोन घोषित कर दिया है। इस निर्णय का उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के लिए एक स्वस्थ एवं सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना है।

स्कूल  के डायरेक्टर  कर्नल कादीर हुसैन की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार परिसर में तंबाकू का किसी भी रूप में प्रयोग, बिक्री या वितरण पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। इस पहल की निगरानी और नियमों के पालन के लिए एक विशेष समिति भी गठित की गई है।

स्कूल के निदेशक  कर्नल रनाल कादीर हुसैन ने कहा कि तंबाकू का सेवन युवाओं के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके उज्जवल भविष्य के लिए भी गंभीर खतरा है। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि “अगर हमें देश को आगे बढ़ाना है, तो सबसे पहले युवाओं को तंबाकू जैसी बुरी आदतों से बचाना होगा।”

प्रधानाचार्य राणा अलमास ने अपने विचार रखते हुए छात्रों को तंबाकू से होने वाली बीमारियों और उससे देश के भविष्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि “हमारा लक्ष्य केवल शिक्षा देना ही नहीं बल्कि छात्रों को एक स्वस्थ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराना भी है, ताकि वे अपने जीवन के बड़े लक्ष्यों को हासिल कर सकें।”

इस अवसर पर छात्रों ने भी अपने भाषणों के माध्यम से तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालते हुए यह संदेश दिया कि नए भारत का उज्ज्वल भविष्य तभी संभव है जब युवा तंबाकू जैसी कुरीतियों से दूर रहें।

महत्वपूर्ण इस आयोजन में कई गणमान्य शिक्षक और अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक कर्नल कादीर हुसैन, प्रधानाचार्य राणा अलमास, विनय गुप्ता, पंजाब सिंह, खुशीराम जोशी, दिव्या अग्रवाल, डॉ. बिन्ता अरोड़ा, सीमा सैनी, राधा जैन, शीतल रावत, अनुजुमा सुंधला चौहान, अलाउद्दीन अहमद, जावेद, प्रशांत गुप्ता, गौरव चौधरी आदि मौजूद रहे।

स्कूल की यह पहल न केवल विकासनगर बल्कि पूरे प्रदेश के लिए प्रेरणा बनने जा रही है।