खुशहालपुर में ग्रामीणों की बड़ी पहल, नशे के खिलाफ संस्था का गठन
सहसपुर, 22 अगस्त। ग्राम खुशहालपुर (थाना सहसपुर) में ग्रामीणों ने नशे के खिलाफ एकजुट होकर सामाजिक परिवर्तन संस्था समिति का गठन किया है। संस्था की ओर से शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें नशे के कारोबार को रोकने और युवाओं को बचाने के लिए ठोस कदम उठाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में सहसपुर थाना प्रभारी शंकर सिंह बिष्ट विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि पुलिस नशे का धंधा करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
संस्था के सचिव शाहनवाज खान, मीडिया प्रभारी शहजाद अहमद और समीक्षा सचिव सलमान खान ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज की जागरूकता और एकजुटता से ही इस बुराई को जड़ से खत्म किया जा सकता है। बैठक में बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति ने यह संदेश दिया कि अब क्षेत्र में नशे के खिलाफ एक व्यापक जनआंदोलन खड़ा हो रहा है।