मुख्यमंत्री धामी का संकल्प – ड्रग्स फ्री उत्तराखंड की दिशा में सख्त
कार्रवाई, 1933 हेल्पलाइन नंबर का होगा व्यापक प्रचार
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रातःकाल शासकीय आवास पर “ड्रग्स फ्री उत्तराखण्ड” के संकल्प को साकार करने हेतु पुलिस एवं उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक में मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रदेशभर में ड्रग पैडलर्स और माफियाओं पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही एंटी-नारकोटिक टास्क फोर्स को और मजबूत बनाने तथा रात्रिकालीन चेकिंग की संख्या बढ़ाने के आदेश दिए। सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष सतर्कता और सख्त जांच की व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया।
मुख्यमंत्री ने “1933 ड्रग्स फ्री हेल्पलाइन नंबर” के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विशेष बल देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोग इस नंबर के माध्यम से जुड़ें और त्वरित शिकायत दर्ज करा सकें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेशभर में जन-जागरूकता एवं ड्रग्स अवेयरनेस कार्यक्रमों को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाया जाए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने सभी सम्बंधित विभागों – स्वास्थ्य, शिक्षा, पुलिस, समाज कल्याण एवं युवा कल्याण – की संयुक्त कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश दिए। साथ ही नशा मुक्ति केंद्रों की संख्या बढ़ाने और उन्हें आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित करने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रदेश को नशामुक्त बनाने के लिए सरकार हर स्तर पर कठोर और ठोस कदम उठाएगी, ताकि युवाओं का भविष्य सुरक्षित हो सके।
