खंडहर में तब्दील हो रहा राजकीय इंटर कॉलेज डाकपत्थर

खंडहर में तब्दील हो रहा राजकीय इंटर कॉलेज डाकपत्थर
, जन संघर्ष मोर्चा ने जताई कड़ी आपत्ति

विकासनगर, 28 अगस्त।, (उत्तराखंड बोल रहा है) जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में मोर्चा की टीम ने बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज डाकपत्थर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय भवन की जर्जर हालत देखकर टीम ने गहरी चिंता व्यक्त की और सरकार व विभागीय उदासीनता पर नाराजगी जताई।

नेगी ने बताया कि वर्तमान में विद्यालय में लगभग 500 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं, जबकि पूर्व में छात्र संख्या 1500–2000 तक रही है। बजट और देखरेख के अभाव में विद्यालय भवन धीरे-धीरे खंडहर में तब्दील हो रहा है। भवन की खस्ताहाल स्थिति को देखते हुए अभिभावक अपने बच्चों को मजबूरी में निजी या अन्य विद्यालयों में भेज रहे हैं।

विद्यालय सिंचाई विभाग के अधीन है, लेकिन विभाग की उपेक्षा के कारण भवन की मरम्मत और रख-रखाव नहीं हो पाया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य वर्मा ने जानकारी दी कि मरम्मत कार्य के लिए कभी-कभार दो-तीन साल में मात्र 20–25 हजार रुपए ही मिल पाते हैं, जो नाकाफी हैं।

नेगी ने कहा कि “विद्यालय की मौजूदा स्थिति छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ है। किसी भी समय बड़ी दुर्घटना हो सकती है। सरकार और जिम्मेदार विभागों ने अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लिया है, जिसके चलते छात्र संख्या लगातार घट रही है। विद्यालय को बचाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है।”

मोर्चा ने विद्यालय की मरम्मत, साज-सज्जा और सुरक्षा हेतु अन्य विभागों से भी बजट उपलब्ध कराने की मांग की। निरीक्षण टीम में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, विजयराम शर्मा, दिलबाग सिंह, हाजी असद, सलीम मुजीबुर्रहमान, प्रवीण शर्मा पिन्नी सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे