रक्तदान मानव सेवा का एक अहम उद्देश्य हो: रघुनाथ सिंह नेगी
विकासनगर। मानव सेवा ट्रस्ट द्वारा शनिवार को आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया। शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि रक्तदान मानव सेवा का सबसे बड़ा उद्देश्य है और युवाओं का आगे आना समाज के लिए सराहनीय कदम है।
विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुमित नेगी ने कहा कि रक्तदान से जरूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध होगा और इससे एक स्वस्थ समाज की स्थापना संभव हो सकेगी। दोपहर 2 बजे तक करीब 30 यूनिट रक्त एकत्र किया जा चुका था।

संस्था के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह चौधरी और प्रधान मंगला चौधरी ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दीं।
शिविर में जन संघर्ष मोर्चा के महासचिव आकाश पंवार, प्रवीण शर्मा पिन्नी, देव सिंह चौधरी, प्रधान विक्की कश्यप, क्षेत्र पंचायत सदस्य नरेंद्र तोमर, प्रदीप चौधरी, गोविंद सिंह चौधरी, कमल सिंह, विक्की सिंह नेगी, मोहित जैन, मोहित पासवान, प्रवीण कुमार, राहुल भट्ट सहित कई लोग मौजूद रहे।